शाहजहांपुर में जुआरियों ने पुलिस देखते ही लगाई नदी में छलांग, पांच बचे, एक की मौत, 3 सिपाही निलंबित
-राजीव शर्मा- शाहजहांपुर। जिले में एक अजीबो-गरीब घटना उस वक्त घटित हुई जब पुलिस को देख नदी किनारे जुआ खेल रहे छह लोगों ने नदी में छलांग लगा दी। इनमें से पांच तो किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन एक युवक की डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दी, जिसके बाद तीन सिपाहियों को निलंबित कर जांच के आदेश दे दिए गए।
शाहजहांपुर। खन्नौत नदी के किनारे कुछ युवक जुआ खेल रहे थे। उसी दौरान थाना कोतवाली पुलिस किसी अन्य मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर जुआरियों ने यह समझा कि वे पकड़े जाएंगे और घबराहट में छह लोग नदी में कूद गए। पानी कम होने के कारण पांच लोग सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन कोविद तिवारी (28 वर्ष) नामक युवक की डूबने से मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव मिलने के बाद मृतक के परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने केरूगंज मार्ग पर जाम लगा दिया। देर रात करीब एक बजे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि प्रथम दृष्टया तीन सिपाही पंकज कुमार, राजेश कुमार और अमन को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच सीओ सदर प्रियंक जैन को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मृतक कोविद तिवारी के परिजनों ने आरोप लगाया कि वह जुआरी नहीं था, बल्कि जुआ खेल रहे कुछ लोगों को रुपए देने गया था। इसी दौरान हादसा हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति रही, हालांकि पुलिस ने तत्परता से हालात नियंत्रित कर लिए।




