शाहजहां का उर्स शुरू, ताजमहल में उमड़ी भारी भीड़

आगरा। ताजमहल पर शाहजहां के 370वें उर्स की शुरुआत हो गई है, जो 28 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान पर्यटकों के ताजमहल का दीदार नि_शुल्क हो हो रहा है। रविवार को निःशुल्क प्रवेश होने की वजह से ताजमहल में भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

Jan 26, 2025 - 21:20
 0
शाहजहां का उर्स शुरू, ताजमहल में उमड़ी भारी भीड़
ताजमहल में रविवार को शाहजहां के उर्स के मौके पर उमड़ी भीड़ का एक दृश्य।

रविवार के दिन ताजमहल में वैसे भी अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा पर्यटक पहुंचते हैं, इसलिए आज भी बड़ी संख्या में पर्यटक ताजमहल देखने पहुंचे। इसके साथ ही शाहजहां के उर्स में शामिल होने के लिए ताजमहल पहुंचे लोगों की वजह से स्मारक में भारी भीड़ हो गई। ताजमहल में 27 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे के बाद और 28 जनवरी को पूरे दिन यह निःशुल्क प्रवेश हो सकेगा। 

ताजमहल उर्स कमेटी के अध्यक्ष सैयद इब्राहिम जैदी ने बताया कि उर्स के पहले दिन दो बजे से गुस्ल फातिहा एवं दुआ की रस्म अदा की गई। 27 जनवरी को संदल की रस्म होगी। 28 जनवरी को चादरपोशी की जाएगी।

शाहजहां के उर्स के दौरान पुरातत्व विभाग सभी को ताजमहल में निःशुल्क प्रवेश देता है। आज ताजमहल के मुख्य मकबरे में शाहजहां और मुमताज की कब्रें भी खोल दी गईं। शाहजहां के उर्स के ताजमहल पर जुटने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यहां अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है।

SP_Singh AURGURU Editor