औरन सों खेले धमार श्याम मोंसों मुख हू न बोले….

आगरा। नाई की मंडी स्थित श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर रंगभरनी एकादशी के अवसर पर बृज धाम नजर आ रहा था। यहां बरसाना की तर्ज पर लट्ठमार होली खोली गई।

Mar 10, 2025 - 22:16
 0
औरन सों खेले धमार श्याम मोंसों मुख हू न बोले….
नाई की मंडी स्थित श्रीप्रेमनिधि मंदिर में हुए फाग उत्सव का आनंद लेते भक्त।

− श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर, नाई की मंडी के फाग उत्सव में बरसाने की लट्ठमार होली ने किया आनंदित

भक्तों ने लिया पुष्टिमार्गीय पद और रसिया गान पर नृत्य का आनंद, भक्तों ने खेली फूलों की होली

मंदिर में फाग उत्सव का आयोजन किया गया था। बरसाने की विश्व प्रसिद्ध श्री हरिप्रिया रासमंडली के द्वारा लट्ठमार होली का आयोजन जब हुआ तो बृज धाम जैसा अलौकिक आनंद बरसने लगा। पीत वस्त्र धारण किये ठाकुर श्याम बिहारी जी की दिव्य छवि को निहारते हुए भक्त स्वयं को गोप−गोपी ही समझने लगे।

इसके बाद हवेली संगीतकार सदानंद भट्ट द्वारा होली के पद जब अपने मधुर कंठ से गाए गए तो उपस्थित जनसमूह श्रीकृष्ण के प्रेम में झूमता रहा। चंदन और अबीर की तरंग संग फूलों की होली की सुगंध ने सभी को आनंदित किया।

इस अवसर पर मुख्य सेवायत हरिमोहन गोस्वामी, सुनीत गोस्वामी, मंदिर प्रबंधक दिनेश पचौरी, आशीष पचौरी आदि उपस्थित रहे।

 

SP_Singh AURGURU Editor