आगरा में ‘दीवानियत’ का तूफान, हर्षवर्धन राणे पहुंचे पर उमड़ा फैंस के प्यार का सैलाब, रोका ट्रैफिक!
आगरा। बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे जब शुक्रवार को अपनी नई फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के प्रमोशन के लिए श्री टॉकीज पहुंचे, तो सिनेमा हॉल मानो एक फिल्मी सेट में बदल गया।
एक्टर की झलक पाने के लिए सैकड़ों फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। जैसे ही हर्षवर्धन कार से उतरे, चारों ओर से लोगों ने उन्हें घेर लिया। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि सिक्योरिटी को मशक्कत करनी पड़ी। वहीं धक्का-मुक्की के बीच हर्षवर्धन मुस्कराते रहे और बार-बार हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन करते दिखे।
शुक्रिया आगरा, आपने सिर्फ टिकट नहीं, दिल भी खरीद- हर्षवर्धन राणे
मीडिया और फैंस से बात करते हुए एक्टर ने कहा कि मैं पहले लोगों से कहता था कि मेरी फिल्म की टिकट खरीदो, लेकिन अब आगरा आकर कहना चाहता हूं- शुक्रिया, आपने टिकट के साथ इतना प्यार और दीवानगी भी दी।
उन्होंने आगे कहा कि हमने एमपी और यूपी में प्रमोशन की शुरुआत आगरा से की है और आगरा ने जो प्यार दिया, वो अविस्मरणीय है। मैं खुद एमपी से हूं, इसलिए ये शहर मेरे लिए बेहद खास है।
कई फैंस ने दो शो के टिकट खरीदे
फैंस का उत्साह इतना जबरदस्त था कि कई दर्शकों ने एक नहीं, बल्कि दो शो की टिकटें खरीदीं, सिर्फ इसलिए ताकि एक्टर को पास से देख सकें। फिल्म के पहले शो सीटें फुल थीं और जब हर्षवर्धन खुद हॉल में पहुंचे, तो दर्शकों ने तालियों और जयकारों से स्वागत किया। उन्होंने सभी से सेल्फी ली, हाथ मिलाया और कहा- आपका प्यार ही मेरी असली दीवानियत है।
सुरक्षा में चाक-चौबंद व्यवस्था
श्री टॉकीज के बाहर प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी, लेकिन फैंस की भीड़ बार-बार बैरिकेड तोड़ने पर आमादा थी। लोगों की नजरें बस एक्टर पर टिकी थीं। हर कोई मोबाइल कैमरा ऑन कर एक झलक कैद करने में जुटा था।
फिल्म और करियर की बात
हर्षवर्धन राणे ने बॉलीवुड में 2016 की रोमांटिक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘तैश’, ‘हसीन दिलरुबा’ और ‘तारा वर्सेस बिलाल’ जैसी फिल्मों से अपनी पहचान मजबूत की। अब वे दो बड़ी फिल्मों के साथ लौट रहे हैं। पाली एक और दीवाने की दीवानियत’ और दूसरी। सनम तेरी कसम-2, यह उनकी सबसे लोकप्रिय फिल्म का सीक्वल है।
आयोजकों के अनुसार हमने जितनी प्रतिक्रिया की उम्मीद की थी, आगरा ने उससे कहीं ज्यादा प्यार दिखाया। यहां के फैंस की ऊर्जा ने प्रमोशन को यादगार बना दिया।




