अपह्रत होने से बच गई किशोरी, मां को बीमार बताकर ले जा रहा युवक

आगरा। शाहगंज थाना क्षेत्र में 14 वर्ष की एक किशोरी अपह्रत होने से बच गई। एक युवक उसे यह बताकर अपने साथ ले जा रहा था कि उसकी मां बीमार है। युवती युवक की कार में बैठने ही जा रही थी कि इसी दरम्यान किशोरी को अपना भाई दिख गया तो वह कार से उतरकर दौड़ती हुई भाई के पास पहुंच गई। यह देख युवक कार लेकर भाग निकला।

Sep 11, 2024 - 10:36
Sep 11, 2024 - 10:39
 0
अपह्रत होने से बच गई किशोरी, मां को बीमार बताकर ले जा रहा युवक

किशोरी ने भाई को सारा वाकया बताया तो उसके होश उड़ गए। भाई ने तुरंत ही पुलिस को जानकारी दी तो शाहगंज थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामला शाहगंज थाना क्षेत्र का है। एक किशोरी स्कूल से लौटकर आ रही थी। रास्ते में एक युवक उसके पास आया और बोला तुम्हारी मां की तबियत खराब है। वह अस्पताल में भर्ती हैं। चूंकि इन दिनों उसकी मां घर पर नहीं हैं, इसलिए युवक की बात सुनकर किशोरी को भरोसा हो गया और वह युवक के साथ चल दी। युवक उसे कार में बैठा ही रहा था कि तभी किशोरी को अपना भाई दिखाई दे गया। वह भी उसकी तलाश कर रहा था। 

किशोरी, भाई को देखते ही उनके पास पहुंच गई। उसने भाई को जैसे ही यह बात बताई कि यह युवक मां की तबियत खराब बताकर उसे अपने साथ ले जा रहा था तो किशोरी के भाई ने युवक को पकड़ना चाहा, लेकिन खतरा देख युवक कार को दौड़ा ले गया। भाई, किशोरी को लेकर अपने घर लेकर पहुंचा और परिजनों को पूरी बात बताई। परिजनों ने थाना पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में आरोपी आशु पुत्र नसरु निवासी आजमपाड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दे रही है।