युवक के शव की नहीं हो पाई पहचान

आगरा। बरहन में रेलवे ट्रैक के पास शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह पर रखवा दिया है। उसकी पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे है। युवक का चेहरा कुचला हुआ है। इस बात से पुलिस को हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका हो रही है।

Sep 20, 2024 - 10:58
 0
युवक के शव की नहीं हो पाई पहचान


आगरा के एत्मादपुर में रेलवे ट्रैक के पास अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। शव का चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ है। ऐसा लगता है कि यह सब पहचान छिपाने के लिये किया गया है। एसओ बरहन उदयवीर सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक और अंडरपास के बीच युवक का शव मिला।