सरल पेपर देख खिले छात्रों के चेहरे
आगरा। यूपी बोर्ड की परीक्षा के पहले ही दिन 5097 छात्र परीक्षा देने नहीं पहुंचे। 1997 छात्राएं और 3300 छात्र अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 61860 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। आज हिंदी के पेपर को देख परीक्षार्थियों के चेहरे खिल गए। सरल सवाल देख उनके चेहरे पर छाया तनाव दूर हो गया।

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज 166 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई। प्रशासन ने इनमें से 57 केंद्रों को संवेदनशील और 21 को अति संवेदनशील घोषित किया हुआ है। बोर्ड परीक्षा में लगभग 1.23 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
आज सुबह सात बजे से ही छात्रों का परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गया था। केंद्र के बाहर लगे सीटिंग प्लान देखने बाद अंदर जा रहे छात्रों को चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्र में बैग लेकर पहुंचे छात्रों के सभी समान बाहर ही जमा कराने के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी गई। परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
परीक्षा के दौरान नकल रोकने के उद्देश्य से प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में 500 मीटर और शहरी क्षेत्रों में 200 मीटर के दायरे में सभी फोटोस्टेट की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिए है। परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा के लिए हर केंद्र पर दो पुरुष और दो महिला पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए भी पुलिसकर्मियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है।
छात्र बोले काफ़ी सरल था पेपर
रत्न मुनि इंटर कॉलेज में हाई स्कूल की परीक्षा देकर लौटे छात्रों ने बताया कि परीक्षा से पहले वे काफी नर्वस थे, लेकिन जैसे ही प्रश्न पत्र मिला तो उनकी सारी टेंशन खत्म हो गई। परीक्षा आसान थी और उन्होंने सभी सवालों के उत्तर लिखे हैं। अब वे अगले पेपरों की तैयारी में जुटेंगे।