घर में भरे पड़े थे सांप, एक-एक कर दस रेस्क्यू किए गए
रामपुर। जिले के मडियाल कल्लू गांव के घर को सांपों ने अपना घर बना लिया था। घर में सांप होने की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांपों को रेस्क्यू करना शुरू किया तो इस घर से एक-एक कर दस सांप पकड़ में आए। पकड़े गए सांपों में दो तो सस्पेक्टिकल कोबरा जबकि शेष आठ रैटस्नेक थे। सभी सांपों को उनके सुरक्षित आवासों में छोड़ दिया गया।

रामपुर के डीएफओ प्रणव जैन ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि मड़ियाल कल्लू गांव के घर में कुछ सांप हैं। सूचना पर हमने वहां वनकर्मी सजन बहादुर सिंह व अन्य को भेजा। वन विभाग टीम ने घर में सांपों की तलाश शुरू की तो एक के बाद एक सांप पकड़ में आने लगे। कुल 10 सांप रेस्क्यू किए गए।
दो सस्पेक्टिकल कोबरा के अलावा शेष आठ रेटस्नेक थे। आठ नॉन वेनेमस थे लेकिन जो दो बड़े सांप पकड़े गए, वे वेनेमस स्नेक हैं जोकि बेहद ज़हरीले होते हैं। डीएफओ के मुताबिक भारत में मुख्य रूप से स्नेक्स की चार प्रजातियां खतरनाक हैं और इनमें कोबरा भी शामिल हैं।