मिनी शिक्षण प्रशिक्षण सोसायटी के होनहारों ने दीं एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां
आगरा। वंचित बच्चों की शिक्षा और कौशल विकास को समर्पित संस्था मिनी शिक्षण प्रशिक्षण सोसायटी के 39वें वार्षिकोत्सव पर बस्तियों के छह सौ बच्चों ने संदेशप्रद प्रस्तुतियां दीं। रंगारंग कार्यक्रमों के साथ पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

समारोह में दुर्गा नगर, नगलापदी सोसायटी द्वारा संचालित मिनी मांटेसरी जूनियर हाई स्कूल स्कूल के 600 बच्चों ने अपनी कला कौशल का बखूबी प्रदर्शन किया। रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गयी। प्ले ग्रुप से आठवीं कक्षा तक के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं।
हनुमान चालीसा, श्रीराम स्तुति, शिव स्तुति, गुरु वंदना, देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुतियों ने मंत्रमुग्ध किया तो नन्हें नन्हें बच्चों के हॉरर शो, शिक्षा का तनाव, मोबाइल के नुकसान पर आधारित नृत्य ने संदेश प्रसारित किया।
मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह, पार्षद भरत शर्मा. डॉ. शिव शंकर मितवार ने बच्चों की प्रस्तुतियों को सराहा और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
निदेशक आलोक चंद्रा ने बताया कि संस्था स्कूल में 35 लोगों को स्वरोजगार देने के साथ ही बच्चों को अबेकस क्लासेज भी मुहैया करवायी जाती है। उन्होंने बताया कि हजारों बच्चों को साक्षर कर उन्हें जीवन की दिशा प्रदान की जा चुकी है। समय−समय पर बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं। कार्यक्रम का संचालन भी बच्चों ने ही किया, लावण्या, तनिष्का, हिमांशु, योगिता और ऋषभ ने गजब के आत्मविश्वास का परिचय दिया।