लखनऊ में कसे जा रहे भाजपा नेताओं के पेंच

आगरा। प्रदेश में अपेक्षित सदस्यता न होने पर भाजपा नेतृत्व दूसरे चरण में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। दो अक्टूबर से शुरू होने जा रहे सदस्यता अभियान की तैयारियों को लेकर आज लखनऊ में प्रदेश भर के पदाधिकारियों की बैठक हो रही है।

Sep 30, 2024 - 19:25
 0
लखनऊ में कसे जा रहे भाजपा नेताओं के पेंच

25 सितंबर तक चले पहले चरण के सदस्यता अभियान में आगरा सहित प्रदेश के कुछ जिलों में अपेक्षा से बेहतर सदस्यता हुई पर अधिकांश जिले तय लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए। इससे चिंतित प्रदेश नेतृत्व ने प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ही सभी सांसदों, विधायकों, ज़िलाध्यक्षों, सदस्यता प्रभारी और प्रवासियों को लखनऊ बुलाया है। 

बैठक में जिन जिलों में अपेक्षा से कम सदस्यता हुई है, वहां के ज़िम्मेदार नेताओं के साथ ही जनप्रतिनिधियों के पेंच कसे जा रहे हैं। इन जिलों पर नेतृत्व द्वारा ज़्यादा फ़ोकस करने की रणनीति बनाई गई है। 

बैठक में आगरा से विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, डॉ. धर्मपाल सिंह, भगवान सिंह कुशवाह, रानी पक्षालिका सिंह, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, ज़िलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, जिला के सदस्यता प्रभारी व प्रवासी मौजूद हैं।

SP_Singh AURGURU Editor