ठगी की घटना: सोने की अंगूठी उतरवाकर ठग हुए फरार
आगरा। शहर के शास्त्रीपुरम क्षेत्र में एक ठगी की घटना ने स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसी कैमरों को चेक कर रही है।

घटना 21 सितंबर 2024 को प्रातः लगभग 7:15 बजे की है।
शास्त्रीपुरम निवासी मुनेन्द्र ने बताया कि जब वह गणपति एमरॉल्ड बिल्डिंग के सामने से गुजर रहे थे, तभी एक काले रंग की मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने उन्हें रोककर 'सक्सेना एजेंसी' का पता पूछा। इसी बीच, एक अन्य पैदल व्यक्ति वहां आकर मोटरसाइकिल सवार से उसकी आवश्यकता के बारे में पूछने लगा। ठगों ने योजना बनाकर कूपन का खेल शुरू किया और 20 रुपये के बदले 100 रुपये के 500 और 200 रुपये के 1000 नकद देने का दावा किया।
ठगों ने मुनेन्द्र को भी इस खेल में फंसा लिया और उनकी सोने की अंगूठी उतरवा ली। ठगी के बाद तीनों ठग मौके से फरार हो गए। मुनेन्द्र ने जब शोर मचाया, तब तक ठग तेजी से वहां से भाग चुके थे। पीड़ित ने तुरंत 112 नंबर पर सूचना दी और पुलिस को घटना के बारे में अवगत कराया।
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।