टोलकर्मी चीखता रहा और वह कार दौड़ाता रहा, बाल-बाल बचा
आगरा। यमुना एक्सप्रेसवे के खंदौली टोल प्लाजा पर एक टोलकर्मी बाल-बाल बच गया। एक कार चालक ने इस कर्मचारी पर कार चढ़ा दी। बचने को बोनस पर चढ़े कर्मचारी समेत चालक ने कार दौड़ा दी और काफी दूर तक ले गया। कार चालक का अपराध टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है। खंदौली पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। कार से गिरने पर टोलकर्मी संतोष को चोटें भी आई हैं।

-खंदौली टोल प्लाजा पर कार चालक का अपराध सीसीटीवी कैमरों में कैद, मुकदमा दर्ज
इसके बाद तो टोलकर्मी की हालत खराब हो गई। वह कार रोकने के लिए चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन चालक बहुत दूर तक कार को दौड़ाता रहा। इस बीच एक्सप्रेसवे पर चलते दूसरे वाहनों ने भी इस कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने गाड़ी नहीं रोकी। बाद में चालक ने एकदम से ब्रेक लगाए तो टोलकर्मी कार से नीचे आ गिरा। इस बीच मौका पाकर चालक कार को तेज स्पीड में दौड़ा ले गया।
यह सारा घटनाक्रम खंदौली टोल प्लाजा पर लगे कैमरों में कैद हो गया है। कार का नंबर यूपी16सीएच 5160 बताया गया है। संतोष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर खंदौली पुलिस आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करा दिए गए हैं।