आगरा-मथुरा के बीच फरह में बनेगी आपके सपनों की टाउनशिप 

मथुरा। जिले के फरह कस्बे के पास ग्राम रहीमपुर में प्रस्तावित टाउनशिप में वह सब होगा, जिसकी आप कल्पना करते हैं। यहां रेसीडेंसियल, कमर्शियल के साथ-साथ अस्पताल, वेयर हाउस, थीमपार्क, रिसोर्ट, वेलनेस रिसोर्ट, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल, फूड प्लाजा, फैक्ट्री आउटलेट, शैक्षिणिक क्षेत्र,  एसटीपी प्लांट, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग आदि सभी सुविधायें होंगी।

Jan 31, 2025 - 20:34
 0
आगरा-मथुरा के बीच फरह में बनेगी आपके सपनों की टाउनशिप 
मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में मौजूद मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार, डीएम सीपी सिंह, प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह एवं अन्य अधिकारी।

-मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में रखा गया खाका 

मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में इसका खाका प्रस्तुत किया गया। बैठक मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में ब्रज तीर्थ परिषद के सभागार में हुई। बैठक में मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि टाउनशिप में ब्रज के पौराणिक वृक्षों का थीम आधारित वृहद वृक्षारोपण किया जाये। टाउनशिप को इस आकार से विकसित किया जाये कि आम जनमानस वहां प्रवास करने हेतु आकर्षित हो।

जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने सुझाव रखा कि रहीमपुर परियोजना में जो दो मुख्य 30 मीटर के मार्ग हैं, उनको भी आपस में 30 मीटर मार्ग से कनेक्ट किया जाये। नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने सुझाव दिया कि सीवर/नाला हेतु पर्याप्त व्यवस्था की जाये। कूड़ा प्रबंधन हेतु पर्याप्त व्यवस्था की जाये। ड्रैनेज का विशेष ध्यान रखें तथा एसटीपी प्लांट स्थापित कराये जायें।

विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सुरेश चन्द्र रावत ने टाउनशिप में अण्डरग्राउण्ड विद्युतीकरण तथा सभी के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु पॉवर हाउस के लिए स्थान चिन्हित करने का सुझाव रखा। जिस पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि प्राधिकरण विद्युत विभाग से विद्युत लोड का स्टीटमेट प्राप्त करते हुए उनके अनुसार उन्हें पॉवर स्टेशन बनाने हेतु जगह उपलब्ध करायें।

इन प्रस्तावों को दी गयी मंजूरी

- 300 वर्ग मीटर से ऊपर स्वीकृत मानचित्र के भूखंडों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग बनाने हेतु सिक्योरिटी रकम के रूप में ली जाने वाली एफडीआर धनराशि को दोगुना करने का प्रस्ताव रखा गया। जिसे को मंजूरी दे दी गयी।

- सुनरख बांगर में पर्यटन नीति के तहत भू उपयोग को परिवर्तित करते हुए होटल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।

- बैठक में ग्राम परखम, जमालपुर, मीरपुर, धानाखेमा तथा मुस्तफाबाद को प्राधिकरण में शामिल करने हेतु प्रस्ताव रखा गया। विस्तृत चर्चा के बाद मण्डलायुक्त ने प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करते हुए उपरोक्त पांच गांव को प्राधिकरण में शामिल करने हेतु शासन में भेजने के निर्देश दिये।

- छाता तहसील में तीन क्षेत्रों का लैण्ड यूज चेंज करते हुए वहां पर पेट्रोल पम्प की अनुमति के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी।

बैठक में मण्डलायुक्त ने छाता में विकसित की जाने वाली मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के प्रकाशन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि अवैध निर्माण होने से पूर्व में ही रूकवाये जाएं। यदि निर्माण हो गया है, तो सख्त कार्यवाही करते हुए ध्वस्तीकरण सुनिश्चित किया जाये। मण्डलायुक्त ने रूकमणि विहार योजना के प्लाटों की ई नीलामी को पुनः कराने के निर्देश दिये। सिक्योरिटी की रकम को बढ़ाने के निर्देश दिये तथा कहा कि ऐसा सिस्टम तैयार करें कि प्रति अगली बोली की रकम पहले से ही तय हो।

 बोर्ड बैठक में सदस्य राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग भारत सरकार के भुवन भूषण कमल, गैर सरकारी सदस्य नवीन मित्तल व डीएन गौतम, जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह, नगर आयुक्त शशांक चौधरी, सचिव अरविन्द कुमार द्विवेदी, ओएसडी प्रसून्न द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

SP_Singh AURGURU Editor