पारस पर्ल्स में बही भक्ति की बयार
खतैना रोड स्थित पारस पल्स अपार्टमेंट में रविवार के दिन जैन समाज ने विशेष पूजा अनुष्ठान का आयोजन किया।

आगरा। पारस पर्ल्स अपार्टमेंट, खतैना रोड में रविवार का दिन कुछ खास रहा। मैसूर में विराजित जैन आचार्य श्री विमलसागर सूरी की प्रेरणा से आगरा में पहली बार भावेश जैन परिवार द्वारा योग विद्या के बेजोड़ साधक, 140 से अधिक ग्रंथ के रचयिता आचार्य श्री बुद्धिसागर सूरी की गुरू पद पूजा और महुडी (गुजरात) शक्तिपीठ घंटाकर्ण महावीर देव की विषेश पूजा अनुष्ठान किया गया।
विद्याभिलासी श्रेयांस बुरड़ द्वारा ऐतिहासिक पक्ष बताया गया की जैन और हिंदू परिवारों को पाखंड से बचाने के लिए आचार्य श्री ने घंटाकर्ण देव की स्थापना की। उन्होंने हरिजन शिक्षा, नारी सशक्तिकरण आदि अनेक काम कर भारत की उन्नति में अपना योगदान दिया।
सन्देश कुमार जैन ने बताया कि इस वर्ष उनके जन्म का डेढ़ सौवां वर्ष है, जो देश विदेश में श्रद्धालु मना रहे हैं।
आयोजन में भावेश, दुष्यंत, शरद, संदेश, रजत, सार्थक, राबिन, गायत्री, ऊषा, प्रतिभा आदि गुरुभक्तों ने भाग लिया।