दीवानी में अधिवक्ता के चैंबर में चोरी, एक बार फिर उठा सुरक्षा पर सवाल
आगरा। दीवानी न्यायालय की सुरक्षा एसएसएफ के हवाले है। यहां परिसर में पुलिस चौकी भी बनी हुई है। सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। बावजूद उसके जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के चैंबर में चोरी हो गई।

न्यू आगरा पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश शर्मा के चैंबर से पंखा और महत्वपूर्ण दस्तावेजों समेत उनकी मोहर चोरी हो गई।
घटना 25 सितंबर को करीब पूर्वाह्न 11 बजे की है।पीड़ित मुकेश शर्मा ने बताया कि उनके चैंबर का ताला टूटा हुआ था और अलमारी में रखे कोर्ट से संबंधित फाइलें भी गायब थीं।
इससे पहले भी उनके चैंबर में चोरी हो चुकी है, जिसकी एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। अधिवक्ता शर्मा ने बताया कि वह 24 सितंबर को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में विशेष अधिकारी (सतर्कता) के बुलावे पर गए थे और लौटने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई।