Video News : आगरा में भारी बारिश के बीच ऐसे दो वीडियो जिनसे आपको जोखिम समझ आ जाएगा और आपदा प्रबंधन पर चर्चा शुरू हो गई है, देखें

आगरा में बारिश ने भयंकर तबाही मचाई है। पहली बार इस शहर ने वो देखा जिसने हमें आपदा प्रबंधन को लेकर अपने गिरेबां में झांकने पर मजबूर कर दिया है। बीते दो दिनों में हमने मकानों को गिरते, दीवारों को ढहते, सड़कों को धंसते और ​पेड़ों को गिरते भी देखा। हालांकि मुसीबत अभी टली नहीं है। जो बारिश सुहावनी लग रही थी उसने अब डरा दिया है। मौसम विभाग का अलर्ट जारी है।

Sep 13, 2024 - 15:40
 0

दो दिन तक लगातार बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में सड़कों पर पानी भर गया और भयंकर बाढ़ का दृश्य दिखाई दे दिया। लोगों ने पहली बार ताजमहल में तालाब देखा है। यह साधारण बात नहीं है। आगरा में लोगों ने सोशल मीडिया पर भारी बारिश के दृश्य साझा किए। ऐसे वीडियो जिनमें ताजमहल में भारी जलभराव, जर्जर मकान, धंसी हुईं सड़कें, गिरे हुए पेड़, दीवार और जलमग्न सड़कें दिखाई दे रही थीं।

शास्त्रीपुरम की हालत से ही पता लग रहा है कि इसे सबसे ज्यादा बारिश प्रभावित क्षेत्र माना जा  सकता है, यहां कई कॉलोनियों में घरों के अंदर घुटनों तक पानी है, सड़कें पूरी तरह डूबी हुई हैं। दुकानों के अंदर पानी प्रवेश कर गया है और लाखों के नुकसान का अनुमान है। 

SP_Singh AURGURU Editor