चोर को जेल में बिताई जा चुकी सजा का दंड
आगरा। चोरी के एक मामले में आरोपी सनी को एसीजेएम-3 विवेक विक्रम की अदालत ने जेल में बिताई जा चुकी सजा से दंडित किया है। आरोपी सनी ने स्वेच्छा से अपना जुर्म स्वीकार कर लिया था। आगरा में एक चोरी के मामले में आरोपी सनी को अदालत ने दंडित किया है।

आरोपी सनी के खिलाफ थाना मंटोला में मुकदमा दर्ज किया गया था और पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जेल भेजा था। उसने वादी आत्म प्रकाश के घर में 22 अक्तूबर 2017 को तब चोरी की थी जब वादी की पुत्री उसे दुकान पर खाना देने आई थी। घर से मंगलसूत्र, सोने की चेन, चांदी के सिक्के चोरी किए गए थे।
अदालत में आरोपी की तरफ से अधिवक्ता जल सिंह परिहार ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया और बताया कि आरोपी अत्यंत निर्धन है और उसकी तरफ से कोई पैरवी करने वाला नहीं है। इससे पहले किसी मुकदमे में निरुद्ध नहीं रहा है। अदालत ने आरोपी की स्थिति पर विचार किया और उसे जेल में बिताई सजा और डेढ़ हजार रुपये के अर्थ दंड से दंडित किया।