पश्चिमपुरी पुलिस चौकी के पास चोरों ने एक साथ छह दुकानें कर दीं साफ
आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र में कारगिल चौराहा से शास्त्रीपुरम जाने वाले सौ फीट के मेन रोड पर चोरों की टोली ने बीती रात बहुत इत्मीनान से छह दुकानों को साफ कर दिया। जिन दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया, वे पश्चिचपुरी पुलिस चौकी से कुछ सौ मीटर की दूरी पर हैं। चोरों ने दो अन्य दुकानों के शटर भी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।

-सीसीटीवी कैमरों में चोर कैद तो हुए हैं, लेकिन सभी के चेहरे ढंके हुए हैं, मेन रोड पर हुई चोरियों से व्यापारी आक्रोशित
चोर सीसीटीवी कैमरों में कैद तो हुए हैं, लेकिन सभी के चेहरे ढंके हुए हैं। चोरों ने रात में दो बजे बाद पुरे एक घंटे तक बेखौफ होकर चोरियों को अंजाम दिया। सोमवार-मंगलवार की रात चोरी के ये वारदातें शास्त्रीपुरम रोड स्थित विश्वकर्मा कॊम्पलेक्स की चार दुकानों और रोहिणी रॊयल कॊम्पलेक्स की दो दुकानों में हुईं। सभी दुकानों के शटर के ताले सब्बल से तोड़कर चोरियों को अंजाम दिया गया। इन्हीं दोनों कॊम्पलेक्स की दो अन्य दुकानों के शटर कोशिश के बाद भी टूट नहीं पाए।
चोरों ने विश्वकर्मा कॊम्पलेक्स स्थित गुरुकृपा मैचिंग सेंटर, लवी कलेक्शन, टी सेंटर और विधि कलेक्शन का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया। नकदी और अन्य कीमती सामान ले गए। टी सेंटर वाले की तो कॊफी मशीन भी चोर ले गए। चारों दुकानों से बहुत सारा सामान गायब मिला है।
रोहिणी रॊयल कॊम्पलेक्स में चोरों ने ट्रैकऒन कूरियर, आशा बैंगिल स्टोर को निशाना बनाया। ट्रैकऒन के दफ्तर से चोर 60 हजार रुपये नकद, टीवी, मोबाइल और अन्य कीमती सामान ले गए। आशा बैंगिल स्टोर से भी काफी सामान चुराया गया है।
इनके शटर का ताला नहीं तोड़ पाए चोर
चोरों ने रोहिणी रॊयल कॊम्पलेक्स स्थित होम्योपैथ डॊ. अनिल गौतम के जर्मन होम्यो मेडिसेंटर के शटर का ताला भी सब्बल से तोड़ने का कोशिश, लेकिन इस शटर के नीचे एंगिल लगा होने के कारण चोर यहां शटर तोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए। डॊ. अनिल गौतम का विश्वकर्मा कॊम्पलेक्स में एडवांस होम्योपैथी सेंटर नाम से क्लीनिक भी है। इस क्लीनिक के शटर का ताला भी एंगिल लगा होने के कारण चोर तोड़ नहीं पाए।
आज सुबह दुकानदार जब अपनी दुकानें खोलने पहुंचे तो टूटे शटरों को देखकर दंग रह गए। पश्चिमपुरी पुलिस चौकी पर सूचना दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर दोनों कॊम्पलेक्स में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो तीन चार तो साफ नजर आ गए। एक अन्य चोर भी कैमरों में आ गया है। सभी चोरों के चेहरे ढंके हुए हैं।