खत्म होने वाली है एसी की जरूरत, पैक करने से पहले कर लें ये काम
आगरा। सितंबर का महीना चल रहा है और मानसून भी अभी पूरी तरह विदा नहीं हुआ है। इस महीने के बाद एसी की शायद इतनी जरूरत महसूस न हो। ऐसे में लोग धीरे—धीरे अपने एसी को पैक करने की तैयारी शुरू कर देंगे। कई घरों में तो इसी महीने ये तैयारी हो जाएगी। एक्सपर्ट्स की मानें तो जिस तरह हम एसी को इंस्टॉल करते समय या पुराने एसी को चालू करने से पहले सावधानियां बरतते हैं इसी तरह एसी पैक करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। क्योंकि अगले सीजन भी इसी एसी को चलाना है।

ड्राई कर पैक करें
इंडोर और आउटडोर को धोने के बाद इसे अच्छे से ड्राई कर ले और फिर इन दोनों पर कवर चढ़ा लें. इससे इंडोर और आउटडोर एसी के फैन में धूल जमा नहीं होगी।
सफाई
एसी को पैक करने से पहले उसकी अच्छे से धुलाई कर लें. एसी के फिल्टर और उसके अंदरूनी इंटीयिरर को अच्छे से साफ कर लें।
गैस चेक करें
एसी पैक करने से पहले इंडोर से आउटडोर जा रहे गैस पाइप को चेक करें. यह देखें कि कहीं गैस लीकेज तो नहीं है. इंडोर के साथ-साथ आउटडोर पर भी ध्यान दें।
कूलिंग लेवल
गैस के जरिए ही एसी घर को ठंडा माहौल देता है, इसलिए ऐसी पैक करने से पहले चेक करें कि इसका कूलिंग लेवल ओके है या नहीं, अगर नहीं तो इसमें गैस जरूर भरवा लें।
चूहों से बचाव का इंतजाम
गैस वाले पाइप को भी एक बार चेक करें, कहीं उसमें से पानी तो लीक नहीं हो रहा है. हो सकते तो पाइफ पर भी करवा चढ़ाकर रखें. क्योंकि पाइप के जरिए चूहे एसी में घुस सकते हैं।