तोता का ताल बाजार खुला, अभी रिपोर्ट नहीं हुई, मेयर पहुंच रहीं

आगरा। शहर के तोता का ताल क्षेत्र में विगत दिवस नगर निगम के बाउंसर्स द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर दुकानदारों के साथ की गई मारपीट के मामले में नगरायुक्त द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों का गुस्सा कुछ कम हुआ है। उधर मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह आज पीड़ित दुकानदारों से मिलने पहुंच रही हैं। व्यापारियों द्वारा दी गई तहरीर पर अभी मुकदमा कायम नहीं हुआ है।

Feb 12, 2025 - 10:45
 0
तोता का ताल बाजार खुला, अभी रिपोर्ट नहीं हुई, मेयर पहुंच रहीं

तोता का ताल का बाजार आज सामान्य दिनों की तरह खुल गया है, लेकिन वे दुकानें बंद हैं जहां बीते कल जेसीबी से तोड़फोड़ कर दी गई थी। दरअसल जेसीबी के पंजे से तीन-चार दुकानों के बिजली के मीटर आदि भी टूट गए हैं, जिसकी वजह से इन दुकानों में बिजली की सप्लाई भी भंग हो गई है। तोड़फोड़ में और भी नुकसान होने के कारण इन दुकानों को खोलने में समय लग जाएगा। 

कल हुई तोड़फोड़ और बवाल के बाद दुकानदारों ने बताया कि था कि यह काम नगर निगम के प्रवर्तन दल ने किया है, लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि यह काम प्रवर्तन दल का न होकर नगर निगम के यमुना रक्षक दल (बाउंसर्स) का था, जो कि यमुना में पशुओं को घुसने से रोकने के लिए रखे गए हैं। जिस यमुना रक्षक दल को यमुना पर तैनात होना चाहिए, वह तोता का ताल पर बाजार में तोड़फोड़ कराने कैसे पहुंच गया। पार्षद शरद चौहान का कहना है कि इस मामले की जांच कर कार्यवाही होनी चाहिए।

किस अधिकारी के आदेश पर पहुंचे बाउंसर

यमुना रक्षक दल में बाउंसर्स रखे गए हैं। यह भी जांच का विषय है कि यह दल किस अधिकारी के अधीन काम करता है और यह दल किस अधिकारी के आदेश पर तोता का ताल पहुंचा, जहां उसके बाउंसर्स ने दुकानदारों को पशुओं की तरह पीटा। हालांकि नगर आयुक्त ने यमुना रक्षक दल की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी हैं। मौके पर मौजूद लोहामंडी जोन के सहायक अभियंता आशीष वर्मा को इस क्षेत्र से हटाया जा चुका है। ठेकेदार प्रशांत पालीवाल को भी तीन महीने के लिए डिबार किया जा चुका है।

पीड़ित व्यापारियों ने कल की घटना को लेकर थाना लोहामंडी में तहरीर दी हुई है, लेकिन इस मामले में अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। बताया गया है कि लोहामंडी के एसीपी इस मामले की प्रारंभिक जांच कर रहे हैं। उनकी जांच के बाद ही मुकदमा दर्ज होगा।

दोषी बख्शे नहीं जाएंगे-मेयर

इधर मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह आज तोता का ताल बाजार में पीड़ित दुकानदारों से मिलने पहुंच रही हैं। विगत दिवस व्यापारियों से मारपीट और मनमानी तोड़फोड़ की जानकारी मिलने पर मेयर ने नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारियों को पहले से निर्देश हैं कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर आमजन का उत्पीड़न न किया जाए। इस संबंध में नगर निगम सदन और कार्यकारिणी के माध्यम से भी नगरायुक्त को निर्देश दिए गए थे। उन्होंने कहा कि कल की घटना को लेकर स्पष्ट जांच के निर्देश दिए गए हैं। इसमें जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

SP_Singh AURGURU Editor