छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में इनामी बसव राजू समेत 27 नक्सली ढेर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आज सुरक्षाबलों को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब एक करोड़ के इनामी बसल राजू समेत 27 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए।  एक नक्सली को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है। 

May 21, 2025 - 14:04
 0
छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में इनामी बसव राजू समेत 27 नक्सली ढेर

बसव राजू को नंबल्ला केशव राव, कृष्णा, विनय, गंगन्ना, बसवराज, प्रकाश, गगन्ना, विजय, केशव, बीआर, उमेश, राजू, दारापु नरसिम्हा रेड्डी और नरसिम्हा के नाम से भी जाना जाता था. वो जियान्नापेट, कोटाबोम्माली, श्रीकाकुलम (आंध्र प्रदेश राज्य) का रहने वाला था। वो सीपीआई माओवादी में 2018 से महासचिव था। साथ ही वो सेंट्रल कमेटी का सदस्य था।

बसव राजू  एनआईए के भी दो मामलों में वांटेड था। बसव राजू के खिलाफ एनआईए 2012 और 2019 में दो एफआईआर दर्ज की थी। 2019 वाली घटना में 5 सुरक्षाकर्मियों को आईडी ब्लास्ट के जरिए मारने का आरोप था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अबूझमाड़ क्षेत्र में सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई।  नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के माड़ डिवीजन में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) नारायणपुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर और डीआरजी कोंडागांव के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया। 

छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, ''एक हमारा जवान घायल हुआ है, वह खतरे से बाहर है। जवानों ने करिश्मा कर दिखाया है। 26 से ज्यादा नक्सली मारे गये हैं। अंतिम सर्च ऑपरेशन चल रहा है।''

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, ''बड़े नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। नारायणपुर, सुकमा और बीजापुर का इलाका है, वहां पर डीआरजी के जवानों ने साहस दिखाया है। ये बहुत बड़ी सफलता है. डेड बॉडी