आगरा के बासौनी क्षेत्र में दो भाई चाकू से गोदे, एक की मौत, दूसरा गंभीर

आगरा। थाना बसौनी के गांव चुन्नीपुरा बड़ोस में पड़ोसियों के बीच हो रहे झगड़े में बीचबचाव करने पहुंचे दो सगे भाइयों को चाकुओं से गोद दिया गया जिसमें एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल है।

Mar 9, 2025 - 11:07
 0
आगरा के बासौनी क्षेत्र में दो भाई चाकू से गोदे, एक की मौत, दूसरा गंभीर


यह घटना बीती रात नौ बजे हुई। गांव के ही चाचा भतीजे के परिवार में झगड़ा हो रहा था। पड़ोस के नए गांव के ही तोताराम के दो पुत्र देव सिंह और रामदेव बीचबचाव करने पहुंच गए। इस पर झगड़ रहे लोगों ने इन दोनों भाइयों पर ही हमला बोल दिया। उन पर चाकुओं से कई वार किए गए, जिसमें देव सिंह और रामदेव गंभीर रूप से घायल हो गए। 
दोनों भाइयों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां देव सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। रामदेव को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

हमले का आरोप शरमन, सूरज और साहूकार पर लगा है। मृतक की मां शीला ने बताया कि देव सिंह का गांव गांव में किसी से विवाद नहीं था। वह तो दिल्ली में काम करता था और अभी दो दिन पहले ही गांव में आया था। बीच बचाव के चक्कर में वह अपनी जान गंवा बैठा। 

झगड़े की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस और एसीपी भी गांव में पहुंच गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है जबकि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
इस घटना से चुन्नीपूरा बड़ोस गांव में होली से पहले तनाव का माहौल कायम हो गया है। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।