आगरा-बाह रोड पर बेकाबू बाइक पेड़ से टकराई, युवक की मौत
आगरा। थाना बाह क्षेत्र के गांव भाऊपुरा के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। युवक की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकराने पर यह हादसा हुआ।

जानकारी के अनुसार राकेश माधव (40 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव कमालपुरा, पारना थाना चित्राहाट रविवार को बाइक द्वारा आगरा से अपने घर गांव वापस लौट रहा था। आगरा-बाह मार्ग पर गांव भाऊपुरा के पास सड़क पर जानवर आने से युवक की बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। बाइक पर सवार राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने अपनी सरकारी गाड़ी से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजकर कार्रवाई की गई है। अचानक हुई युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।