aurguru news केंद्रीय मंत्री बघेल ने कुश्ती दंगल में मिलवाए पहलवानों के हाथ

आगरा। केंद्रीय मत्स्य एवं पशुपालन राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने आद एत्मादपुर के नंदलालपुर गांव में आयोजित जन्माष्टमी कुश्ती दंगल का उद्घाटन किया। प्रो. बघेल ने फीता काटा और दो पहलवानों का हाथ मिलवाकर दंगल की शुरुआत की।

Aug 26, 2024 - 19:33
 0
aurguru news केंद्रीय मंत्री बघेल ने कुश्ती दंगल में मिलवाए पहलवानों के हाथ

कुश्ती दंगल में बड़ी संख्या में नंदलालपुर और आसपास के गांवों के लोग मौजूद थे और पहलवानों के दांव-पेंचों का आनंद लिया। दंगल आयोजकों ने प्रो. बघेल का जोशीला स्वागत भी किया। कार्यक्रम संयोजक रतन सिंह परिहार, कल्लू पहलवान, मुकेश बघेल, विनोद बिहारी लाल, पूर्व पार्षद होरीलाल, सत्य प्रकाश उर्फ संजय सर, जिला पंचायत सदस्य ब्रजमोहन धनगरस भूरी सिंह बघेल (तानगढ़ी), सोनू बघेल आदि की मौजूदगी उल्लेखनीय थी। 

SP_Singh AURGURU Editor