उन्नाव में धमाके के साथ इमारत गिरी, कई लोग फंसे
उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक दोमंजिला मकान में तेज धमाके के साथ गिर गया। इसके मलबे में कई लोग फंसे हुए हैं। यहां पर अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम चल रहा था। घटना बारा सगवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत करनईपुर गांव में हुई है। मौके पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार लालकुआं भोजपुर मार्ग पर स्थित करनई गांव में नहर के किनारे सुनील कुमार का मकान है। सुनील कुमार के घर में ही भारी धमाका हुआ, जिसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। इसके बाद भी लगातार पटाखों के फूटने की आवाजें आती रहीं। विस्फोट इतना भीषण था कि मकान धराशाई हो गया। इस हादसे में सुनील कुमार, उसकी पत्नी बीना और महतू गंभीर रूप से झुलस गए।
एसपी उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीना ने बताया कि इस हादसे में कुल तीन लोग घायल हुए थे, जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, अभी तक किसी के मृत्यु होने की सूचना नहीं है।