उत्तराखंड में हेलीकाप्टर दुर्घटना, कोई हताहत नहीं
देहरादून। उत्तराखंड के केदारनाथ से देहरादून के गौचर हवाईपट्टी पर लाया जा रहा हेलीकाप्टर आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया। केदारनाथ में खराब पड़े इस हेलीकाप्टर को टोचन चेन से बांध कर दूसरे हेलीकाप्टर के जरिए लाया जा रहा था। दुर्घटना टोचन चेन के टूट जाने के कारण हुई। हालांकि इस हादसे में किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

तकनीकी खराबी के कारण इस हेलीकाप्टर को केदारनाथ में आपातस्थिति में उतारा गया था। उसे एयरलिफ्ट कर ले जाया जा रहा था लेकिन हवा के दबाव और भारी वजन के कारण जिस चेन से यह बंधा था, वह टूट गया। जमीन पर गिर कर हेलीकाप्टर पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।
जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने कहा कि एमआई-17 हेलीकाप्टर की मदद से खराब हेलीकॉप्टर को मरम्मत के लिए गौचर हवाई पट्टी पर ले जाने की योजना थी। हादसे की सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया। एसडीआरएफ ने कहा कि आज बचाव दल को पुलिस चौकी लिनचोली के माध्यम से सूचना मिली कि एक निजी कंपनी का खराब हेलीकॉप्टर, जिसे श्री केदारनाथ हेलीपैड से दूसरे हेलीकॉप्टर द्वारा गोचर हेलीपैड तक ले जाया जा रहा था, थारू कैंप के पास लिनचोली में गिर गया है।