सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी नहीं रहे

नई दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी का आज निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे और कुछ समय से अस्वस्थ थे।

Sep 12, 2024 - 16:48
 0
सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी नहीं रहे

सीताराम येचुरी को विगत 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। उन्हें तेज बुखार की शिकायत थी। प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टरों ने कहा था कि चिंता की बात नहीं है,  लेकिन उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता चला गया और आज शाम तीन बजे बाद बजे एम्स के आईसीयू में उन्होंने अंतिम सांस ली। 

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीताराम येचुरी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है।

SP_Singh AURGURU Editor