विद्यार्थी परिषद ने विवि में डाला डेरा, जमकर कर रहे हैं नारेबाज़ी

विवि में छात्रों को होने वाली परेशानी तथा समस्याओँ के दूर न होने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। कार्यकर्ता छात्र समस्याओं को लेकर नारेबाजी भी कर रहे थे।

Oct 9, 2024 - 13:30
 0
विद्यार्थी परिषद ने विवि में डाला डेरा, जमकर कर रहे हैं नारेबाज़ी

आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के हज़ारों कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के पालीवाल परिसर पर जोरदार प्रदर्शन कर घेराव कर लिया है। 

छात्रों की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पालीवाल पार्क में एकत्रित होकर विवि की ओर कूँच किया। छात्र-छात्राएँ विवि के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए विवि परिसर में प्रवेश कर गए और वहाँ धरना देकर बैठ गए हैं। 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक समस्याओं और विश्वविद्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार के विरोध अधिकारियों का घेराव भी किया जाएगा।

कार्यकर्ताओं का कहना है कि विश्वविद्यालय भ्रष्टाचार का अड्‌डा बन गया है। सैंकड़ों छात्र हर रोज अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं पर उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है। रिजल्ट, परीक्षा और एडमिशन तक समय से नहीं होते हैं। 

आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि सालों से सत्र पटरी से उतरे हुए हैं। बिना रिजल्ट घोषित किए दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाता है। कार्यकर्ताओं की मांग है कि जब तक समस्याएं दूर नहीं की जाएंगी, तब तक धरने से नहीं उठेंगे।