देर रात्रि से लगातार बारिश से शहर के कई इलाके हुए जलमग्न, सड़कें हुईं जाम
आगरा। जनपद में मंगलवार की शाम को हुई बारिश के बाद देर रात्रि क़रीब तीन बजे से शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। बारिश से शहर से लेकर गाँवों तक जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शहर के कई इलाकों में जलभराव होने से लोग घरों में क़ैद हो गये हैं, वहीं किसान फसलों को बर्बादी देख विचलित हो रहे हैं।

आज सुबह लोग जब सोकर उठे तो बारिश होते देख इंतज़ार करने लगे कि बंद होते ही वे अपने गंतव्य पर निकल लेंगे। स्कूलों में अवकाश न होने के कारण बच्चे भीगते हुए पहुँचे। पर लगातार बारिश के कारण शहर के कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। कई कालोनी और बस्ती तलैया में परिवर्तित हो गईं हैं। सड़कों पर जाम के हालात बने हुए हैं । ऐसे में स्कूली बच्चों को घर लौटने में काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ा। कामकाजी लोगों को अपने-अपने कार्यस्थल पर जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वे भीगते हुए कार्यालय पहुँचे। सड़कों पर पानी भरने से शहर के कई मार्गों पर जाम के हालात बन गए हैं। लोगों को घण्टों जाम से रूबरू होना पड़ रहा है।
मंगलवार की शाम से ही जिले में बारिश हो रही है। कभी हल्की तो कभी तेज यही क्रम चल रहा है वर्षा का। आज देर रात्रि से बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
लगातार बारिश के कारण शहर के निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। कई मकानों में पानी घुस जाने कारण लोग अपना सामान सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं। बाज़ार सूने पड़े हैं। शहर के नाले लबालव हो गए और नालों का पानी सड़कों पर बह रहा है।
एमजी रोड और हाइवे पर कई स्थानों पर जलभराव के चलते लोगों को घण्टों जाम फँसना पड़ रहा है। शहर में शंकरगढ़ की पुलिया, मारुति इस्टेट, काजीपाडा, आवास विकास कालोनी, डिफ़ेंस इस्टेट, अवधपुरी सहित कई क्षेत्रों में सड़को पर पानी भरने के कारण लोगों का घरों से निकालना दूभर हो गया है।