आखिर क्यों हुआ सुबह सुबह ताजमहल पर हंगामा, जानिए
ताजमहल परिसर में टॉयलेट किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आज सुबह हिंदूवादी संगठन के लोग गंगाजल और गाय का गोबर लेकर पहुंचे।

पुलिस ने उनको देखते ही रोक लिया। हिंदू वीडियो ने पुलिस से कहा कि जब पवित्र जगह पर टॉयलेट किया जाएगा तो उसको गंगाजल और गाय के गोबर से पवित्र भी किया जाएगा। हिंदू वीडियो ने वहां धरना दे दिया है। उन्होंने ऐलान है कि ताजमहल शिवमंदिर है। वह यह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।