पानी में दौड़ा विद्युत करंट, युवक की मौत
आगरा/बाह। थाना पिनाहट क्षेत्र के गाँव हुसैनपुरा स्थित एक तालाब के पानी में विद्युत करंट की चपेट में आए एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार को तालाब के पास खड़े विद्युत पोल में फॉल्ट के कराने पानी में करंट दौड़ाने लगा। तालाब के पास खरंजे पर भरे पानी में भी दौड़ रहे करंट की चपेट में एक 19 वर्षीय युवक आ गया। युवक खरंजे पर भरे पानी के बीच से गुजर रहा था।
करंट लगने पर युवक बचाव के लिए चिल्लाया। आवाज सुनकर एकत्रित हुए लोगों ने तत्काल विद्युत सप्लाई को बंद कराया। जब तक वह अचेत होकर गिर पड़ा। उसे गंभीर अवस्था में परिजन गाँव के स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। वहाँ से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया।
इलाज को ले जाते समय युवक की रास्ते में मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।