बजरंग दल लिखी कार में रामबाग से युवक को दिनदहाड़े उठा ले गए
आगरा। रामबाग चौराहे से दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण होने की घटना ने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब दो बजे चार लड़कों ने युवक को जबरन गाड़ी में डाल लिया और फिरोजाबाद रोड की ओर फरार हो गए। युवक का नाम राजा बताया जा रहा है, जो नुनिहाई क्षेत्र का निवासी है। वह पार्किंग कर्मचारी बताया गया है
सबसे बड़ी बात है कि जिस गाड़ी से युवक को ले जाया गया है, उसके बंपर पर बजरंग दल लिखा हुआ है। पीछे के शीशे पर संयोजक बजरंग दल अंकित है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपियों ने पहले युवक की पिटाई की और फिर उसे गाड़ी में डालकर ले गए। इस घटना का वीडियो भी किसी ने बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का मानना है कि यह घटना रुपए के लेनदेन या प्रेम प्रसंग से संबंधित हो सकती है, और अपराधियों के टूंडला और छलेसर के बीच होने का अंदेशा है।
घटना के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई और आरोपी युवकों की तलाश में कई टीमों को लगा दिया गया है। पुलिस ने इस मामले केस दर्ज कर लिया है। गाड़ी नंबर के जरिए आरोपियों को तलाशा जा रहा हैं।