aurguru news:प्रेमिका के धोखे से टूटा युवक का दिल, जान देने की कोशिश

आगरा। प्रियतम के साथ जीने और मरने के वादे के बाद जब धोखा मिला तो युवक का दिल टूट गया। उसने जान देने की कोशिश की। धारदार हथियार से नसें काट लीं। अब उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।

Aug 25, 2024 - 16:41
 0
aurguru news:प्रेमिका के धोखे से टूटा युवक का दिल, जान देने की कोशिश


जानकारी के अनुसार थाना हरीपर्वत की रिंग रोड पुलिस चौकी इंचार्ज विपिन कुमार को सूचना मिली कि लंगड़े की चौकी क्षेत्र में मस्ता की बगीची इलाके में रहने वाले सूरज पुत्र निरंजन सिंह ने अपने हाथ पैर और गर्दन पर किसी धारदार वस्तु से प्रहार किया है। मौके पर पहुंची पुलिस को पूरे घर में जगह जगह खून फैला मिला। सूरज के हाथ, पैर और गर्दन से काफी खून बह रहा था। पुलिस और परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। सूरज ने बताया कि उसे प्रेमिका ने धोखा दिया, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया।

SP_Singh AURGURU Editor