बाह के लाल सत्यम ने यूपीएससी में फहराया सफलता का परचम
आगरा। बाह क्षेत्र के मूल निवासी और हाल ही में मथुरा के गोविन्द नगर में रह रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश चंद्र चतुर्वेदी के बड़े पुत्र सत्यम चतुर्वेदी के यूपीएससी परीक्षा में 205 वीं रैंक लाकर सफलता का परचम फहराया है।

सत्यम की इस सफलता के लिए उनके मथुरा और बाह आवास पर शुभचिंतकों का बधाई देने के लिए ताँता लगा रहा।
सत्यम चतुर्वेदी की शुरुआती शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर से हुई एवं उन्होंने 12वीं श्री जी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर मथुरा से करते हुए एमएससी बीएसए कॉलेज मथुरा से की।वर्तमान में वह गृह मंत्रालय दिल्ली में सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं।
सत्यम के पिता डॉ. राकेश चंद्र चतुर्वेदी श्री जी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर में उपप्राचार्य पद से सेवानिवृत्त हैं। वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रान्त प्रमुख भी रहे हैं। उनको राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार भी मिला है। माता रेनू चतुर्वेदी भी शिक्षक हैं। छोटा भाई शिवम चतुर्वेदी बैंगलोर में कैमिकल साइंन्स में रिसर्च का छात्र है।
उनके आवास पर बधाई देने वालो में राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह, विधायक राजेश चौधरी, श्री कांत शर्मा,एमएलसी मानवेन्द्र सिंह, ओम प्रकाश सिंह, महापौर विनोद अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे, महानगर अध्यक्ष राजू यादव, डॉ देवेंद्र शर्मा, मुकेश गोस्वामी एडवोकेट एडीजीसी राजेश भाटिया, धर्मेश तिवारी, क्षेत्रीय पार्षद पूनम तिवारी, सुधांशु खंडेलवाल, , दीपक गोला, चंद्रपाल कुंतल, प्रमोद बंसल, मोहन श्याम शर्मा, आशीष अग्रवाल, संजय शर्मा, सुरेंद्र प्रधान, राजेश पचौरी, रामजी लाल, संजय प्रताप सिंह, नरेन्द्र कुशवाह आदि शामिल हैं।