चारधाम की राह पर मिला काल का आमंत्रण: मां-बेटी की अंतिम यात्रा बनी केदारनाथ की उड़ान
बरेली। चारधाम की आस्था यात्रा गुरुवार को मातम में बदल गई, जब उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में गंगोत्री से केदारनाथ की ओर जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में बरेली की अलमगीरगंज निवासी बुजुर्ग राधा अग्रवाल और उनकी 25 वर्षीय बेटी रुचि अग्रवाल की दर्दनाक मौत हो गई।

राधा और रुचि की अंतिम यात्रा
बरेली में पटवारी मंदिर के पास रहने वाली राधा अग्रवाल अपनी बेटी रुचि के साथ श्रद्धा भाव से चारधाम यात्रा पर निकली थीं। रुचि मुंबई में केमिकल इंजीनियर थीं और अपनी मां को जीवन में पहली बार इस पावन यात्रा पर लेकर निकली थीं। परंतु नियति को कुछ और ही मंजूर था।
बरेली में शोक की लहर
आलमगीरगंज में मृतका राधा के घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भतीजे उमंग अग्रवाल ने बताया, वे वर्षों से मुंबई में थीं। चारधाम यात्रा पर पहली बार गई थीं। अब वही यात्रा अंतिम बन गई।