चारधाम की राह पर मिला काल का आमंत्रण: मां-बेटी की अंतिम यात्रा बनी केदारनाथ की उड़ान

बरेली। चारधाम की आस्था यात्रा गुरुवार को मातम में बदल गई, जब उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में गंगोत्री से केदारनाथ की ओर जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में बरेली की अलमगीरगंज निवासी बुजुर्ग राधा अग्रवाल और उनकी 25 वर्षीय बेटी रुचि अग्रवाल की दर्दनाक मौत हो गई।

May 8, 2025 - 20:24
 0
चारधाम की राह पर मिला काल का आमंत्रण: मां-बेटी की अंतिम यात्रा बनी केदारनाथ की उड़ान
हेलीकॊप्टर हादसे में मृत राधा अग्रवाल का फाइल फोटो। शोकमग्न परिजनों से जानकारी लेते पुलिस अधिकारी।

हेलीकॉप्टर में कुल 6 यात्री सवार थे, जिनमें कोई भी जीवित नहीं बच सका। दुर्घटना दोपहर को गंगोत्री से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद हुई, जब पायलट को तकनीकी खराबी का आभास हुआ और संतुलन बिगड़ गया।

राधा और रुचि की अंतिम यात्रा
बरेली में पटवारी मंदिर के पास रहने वाली राधा अग्रवाल अपनी बेटी रुचि के साथ श्रद्धा भाव से चारधाम यात्रा पर निकली थीं। रुचि मुंबई में केमिकल इंजीनियर थीं और अपनी मां को जीवन में पहली बार इस पावन यात्रा पर लेकर निकली थीं। परंतु नियति को कुछ और ही मंजूर था।

बरेली में शोक की लहर

आलमगीरगंज में मृतका राधा के घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भतीजे उमंग अग्रवाल ने बताया, वे वर्षों से मुंबई में थीं। चारधाम यात्रा पर पहली बार गई थीं। अब वही यात्रा अंतिम बन गई। हेलीकॉप्टर का मलबा अत्यंत दुर्गम क्षेत्र में फैला हुआ है। राहत-बचाव दल शवों को निकालने में जुटा हुआ है। प्रारंभिक जांच में तकनीकी गड़बड़ी को हादसे का कारण माना गया है।

SP_Singh AURGURU Editor