कुम्भ मेला में आग लगी, कई टेंट चपेट में आए, दमकलें बुझाने में जुटीं

  महाकुम्भ नगर। प्रयागराज में संगम तट पर चल रहे महाकुम्भ में भीषण आग लगने की खबर है। टेंटों में भी आग लगने से महाकुम्भ परिसर में अफरा-तफरी वाली स्थिति है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई हैं।

Jan 19, 2025 - 16:47
 0
कुम्भ मेला में आग लगी, कई टेंट चपेट में आए, दमकलें बुझाने में जुटीं
कुम्भ मेला स्थल पर लगी भीषण आग।

अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी है। इतना पता चला है कि एक सड़क पर बनाए गए अस्थायी ब्रिज के नीचे आग लगी है। वहां रखे सिलेंडरों में आग लगने की खबर है। इससे आसपास के कई टेंट भी आग की चपेट में आ गए। हवा के कारण आग फैलती जा रही है। 

सुरक्षा में लगे वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। आसपास के सारे इलाके को खाली करा लिया गया है। घटनास्थल पर किसी के आने-जाने पर भी रोक लगा दी गई है। आग बुझाने के प्रयास व्यापक स्तर पर चल रहे हैं।

SP_Singh AURGURU Editor