बालीवुड अभिनेत्री सिमी गरेवाल ने किया था रतन टाटा को डेट

रतन टाटा ने अपनी मेहनत के दम पर अपने सपनों को सच किया और खूब नाम, शोहरत और पैसा कमाया. उन्होंने जिंदगी में वो सब हासिल किया जो हर किसी के नसीब में नहीं होता लेकिन प्यार के मामले में बिजनेस टायकून की किस्मत खराब निकली। हालांकि उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी गरेवाल से भी प्यार हुआ था और यहां तक कि वे शादी भी करना चाहते थे लेकिन वक्त और हालात ने उनके इश्क को शादी की मंजिल तक नहीं पहुंचने दिया।

Oct 10, 2024 - 14:16
 0
बालीवुड अभिनेत्री सिमी गरेवाल ने किया था रतन टाटा को डेट

मुंबई। एक इंटरव्यू में सिमी गरेवाल ने कबूला था कि उनका रतन टाटा के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप था। सिमी ने बताया था कि दोनों ने काफी लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। रतन टाटा की तारीफ करते हुए सिमी ने कहा था कि रतन और मेरा लंबा रिश्ता रहा है। वह एकदम परफेक्ट इंसान हैं। उनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा है और वह परफेक्ट जेंटलमैन हैं। पैसा कभी भी उनके लिए मायने नहीं रहा। जितना वह विदेश में रिलैक्स रहते हैं,  इतना इंडिया में नहीं रहते। सिमी और रतन टाटा का प्यार तो मुकम्मल नहीं हो पाया लेकिन दोनों का एक दूसरे के लिए सम्मान कभी कम नहीं हुआ।

वहीं एक बार बिजनेस टाइकून रतन टाटा सिमी गरेवाल के टॉक शो रेन्जेव्यू विद सिमी गरेवाल में भी पहुंचे थे। इस दौरान उनसे पूछा गया था कि उन्होंने कभी शादी क्यों नहीं की थी। इस पर रतन टाटा ने खुलासा किया था कि चीजों की एक पूरी सीरीज मुझे शादी करने से रोकती थी। मैं कभी-कभी शादी करने के करीब भी आया  लेकिन बात नहीं बन पाई। उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें लगभग चार बार प्यार हुआ था और वह शादी करने के करीब थे, लेकिन हालात की वजह से हर बार वे शादी नहीं कर पाए। हालांकि उन्होंने एक्सेप्ट किया कि कभी-कभी उन्हें अकेलापन महसूस होता है।

रतन टाटा ने कहा था कि कई बार मुझे पत्नी या परिवार न होने के कारण अकेलापन महसूस होता है और कभी-कभी मैं इसके लिए तरसता हूं। कभी-कभी मैं किसी और की भावनाओं या किसी और की चिंताओं के बारे में चिंता न करने की स्वतंत्रता का आनंद लेता हूं। दूसरी तरफ कई बार, यह थोड़ा अकेला हो जाता है।