अनन्या की नई फिल्म कॉल मी बे पर दर्शक भड़के

मुंबई। करण जौहर, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और अनन्या पांडे सहित कई मशहूर हस्तियों ने मुंबई में एक इवेंट में शिरकत की। सबने अनन्या पांडे की नई फिल्म कॉल मी बे की एक स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया। स्क्रीनिंग में इब्राहिम अली खान, शनाया कपूर, विहान समत, ओरी, वीर पहरिया, निखिल, द्विवेदी, अलिजेह, चंकी पांडे और भावना पांडे भी शामिल हुए। अनन्या की यह फिल्म आज रिलीज हो गई है। उनकी इस फिल्म को देख कर दर्शक भड़क गए हैं।

Sep 6, 2024 - 15:17
 0
अनन्या की नई फिल्म कॉल मी बे पर दर्शक भड़के

इस पर फैंस भी कई सारे रिएक्शन दे रहे हैं। उनके साथ-साथ कई सारे लोग एक्स पर रिएक्ट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस फिल्म में अनन्या पांडे न सिर्फ ओवर एक्टिंग करती दिखती हैं, बल्कि उन्होंने नकल की भी सारी हदें पार कर दी हैं। लोगों ने एक्स पर रिएक्शन दिया है कि अनन्या अभी संघर्ष कर रही हैं और उन्हें ऐसी फिल्मों से बचना चाहिए। एक व्यक्ति ने तो यहां तक कह दिया कि अनन्या की इस फिल्म के प्रचार पर जितना खर्च हो रहा है, उतने में अनुराग कश्यप एक पूरी फिल्म ही बना लेते।