बप्पा के दर आई ऐश्वर्या, बेटी संग पहुंच लिया आशीष
इन दिनों गणेश उत्सव की धूम है और सभी बप्पा की भक्ति में लीन हैं। बॉलीवुड सितारे भी अलग-अलग पंडाल में जाकर गणपति बप्पा से आशीर्वाद ले रहे हैं, तो अब ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या बच्चन और मां वृंदा राय के साथ मुंबई के जीएसबी गणेश पंडाल में जा पहुंचीं। जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गईं। इनमें न सिर्फ सूट में दोनों मां-बेटी का अंदाज शानदार लगा, बल्कि ऐश्वर्या का भीड़ में फंसे अपने परिवार के लिए चिंता कर उन्हें पहले कार में बिठाने का ख्याल सबका दिल जीत गया।

जैसे ही ऐश्वर्या ने खुद को भीड़ से घिरा हुआ पाया। उन्होंने सबसे पहले आराध्या को कार में भेजा। इस मौके पर आराध्या का पीले सूट में बदला हुआ अंदाज भी सबका ध्यान खींच ले गया। जिस पर पिंक कलर का फ्लावर प्रिंट है और गोटा लगा था। इसके साथ उनका मिरर डीटेलिंग वाला येलो दुपट्टा ओढ़ा। जिसे और भी खूबसूरत बनाने का काम पिंक फ्लावर और बीच में लगी मिरर वाली पिंक पट्टी ने किया।
जब से आराध्या का हेयर स्टाइल बदला है वह और भी खूबसूरत लगती हैं। यहां उन्होंने न्यूड पिंक लिप्स के साथ मिनिमल मेकअप किया था और बालों को साइड पार्टीशन करके खुला रखा। वहीं, माथे पर बिंदी, हाथ में पहनी गोल्डन चूड़ियां और दिल वाला पेंडेंट भी उनके लुक में चार चांद लगा गया। जिसमें आराध्या प्यारी लगीं।
ऐश्वर्या ने आराध्या को कार में भेजते ही अपनी मां को रास्ता दिखाया। जहां उनकी मां के लिए केयर तो दिखी ही, बल्कि सूट में उनका स्टनिंग भी सबको रास आ गया। हसीना ने पिंक सिल्क का सूट पहना, जिसकी गले पर सुनहरा डिजाइन बना है। इसे उन्होंने वाइट प्लाजो के साथ स्टाइल किया। जिस पर सुनहरी बूटियां हैं और बॉर्डर भी है, तो स्लीव्स पर भी सेम बॉर्डर है। वहीं, वाइट दुपट्टा पर सितारों के बॉर्डर से हैवी लुक दिया। जिसमें उनका ये सादा सिंपल अंदाज बढ़िया लगा।