अंबाला में एयरफोर्स का जगुआर फाइटर जेट क्रैश

अंबाला। हरियाणा के अंबाला में इंडियन एयरफोर्स का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट बाल-बाल बच गए।

Mar 7, 2025 - 18:32
 0
अंबाला में एयरफोर्स का जगुआर फाइटर जेट क्रैश


एयर फोर्स के बयान के मुताबिक, फाइटर जेट ने ट्रेनिंग के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी। अंबाला के पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के बालदवाला गांव के नजदीक फाइटर जेट गिरा। घटना के बाद गांव के आसपास डर का माहौल बन गया। फाइटर जेट का पायलट पैराशूट के माध्यम से सुरक्षित नीचे उतरने में कामयाब हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

इंडियन एयरफोर्स ने एक बयान में कहा कि सिस्टम में गड़बडी की वजह से फाइटर जेट क्रैश हो गया। इंडियन एयरफोर्स ने एक बयान में कहा कि सिस्टम में गड़बडी की वजह से फाइटर जेट क्रैश हो गया। पायलट ने एयरक्राफ्ट से सुरक्षित बाहर निकलने से पहले उसे जमीन पर किसी भी आवास से दूर ले गया।

भारतीय वायुसेना में जगुआर फाइटर जेट को 'शमशीर' का नाम दिया गया है। इसमें वायुसेना के बेड़े में 1979 में शामिल किया गया था और आज भी ये शामिल है। लंबा समय बीत जाने के बाद पुराने हो चुके इस एयरक्राफ्ट को धीरे-धीरे अपग्रेड किया जा रहा है। इसकी स्पीड 1350 किमी प्रतिघंटा ह। ये रफ सरफेस पर भी लैंड करने की क्षमता रखता है।