ऐश ने दी अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की अलग अंदाज में दी बधाई
मुंबई। फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर तमाम हस्तियों ने उन्हें बधाई तथा शुभकामनाएं दीं। इनमें उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन भी थीं। ऐश्वर्या ने अमिताभ को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया। ऐश ने बेटी आराध्या के साथ अमिताभ का फोटो शेयर कर लिखा- हैप्पी बर्थडे पा-दादाजी, गॉड ब्लेस यू।

ऐश की इस पोस्ट पर कई फैंस ने अलग-अलग रिएक्शंस दिए हैं। कई यूजर्स ने उनके इस जेस्चर के लिए उन्हें क्वीन बताया है। वहीं कुछ का कहना है कि ऐश और अभिषेक के डिवोर्स की चर्चा करने वाले इस पोस्ट को देखकर चुप हो जाएं।
अपने 82वें जन्मदिन पर अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर कई तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में जहां एक फैन अपने सीने पर बच्चन का टैटू गुदवाए नजर आ रहा है। वहीं एक फैन ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए रंगोली बनाई है। ऐश्वर्या राय को लेकर लंबे समय से जिस तरह से खबरें आ रही हैं उनमें यही दावा किया जा रहा था कि बच्चन परिवार से एक्ट्रेस के रिश्ते में दरार आ गई है। इसके अलावा कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा गया कि ऐश और अभिषेक तलाक लेने वाले हैं।