20 हजार की रिश्वत लेते दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
बदायूं। कादरचौक थाना क्षेत्र में एंटी करप्शन टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भूड़ा भदरौल चौकी पर तैनात दरोगा हरगोविंद यादव को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।

दरोगा एक मारपीट के मामले में पीड़ित से 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था।
सूचना मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए दरोगा को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी। इस मामले को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। रिश्वतखोरी के खिलाफ की गई इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में खलबली मची हुई है, और एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है
।