अपर्णा यादव ने अलग तरीके से किया नेताजी को याद

एक ओर जहां पूरा यादव परिवार सैफई पहुंच कर दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दे रहा है, वहीं उनके दूसरे पुत्र प्रतीक यादव और अपर्णा यादव अलग तरीके से उन्हें याद कर रहे हैं। अपर्णा यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है कि नेता जी की पुण्यतिथि पर सनातन संस्कार से प्रार्थना। शत-शत नमन।

Oct 10, 2024 - 14:55
 0
अपर्णा यादव ने अलग तरीके से किया नेताजी को याद

 

लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने पिता और सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए आज कहा कि नेता जी ने देश को समाजवादी विचारधारा से जोड़ कर चलने का रास्ता दिखाया और पार्टी उनके सिद्धांतों को आगे बढ़ा रही है।

अखिलेश यादव ने नेताजी की दूसरी पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव सैफई में उनकी समाधि और प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि उनके पिता ने सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक चेतना जगाई तथा देश को समाजवादी विचारधारा से जोड़ कर चलने का रास्ता दिखाया।

उन्होंने कहा कि 'नेता जी (मुलायम सिंह यादव) इसी धरती से संघर्ष करके धरती पुत्रके नाम से जाने गये। उन्होंने राजनीति के बड़े-बड़े उतार-चढ़ाव देखे और समाज व राजनीति को हमेशा दिशा दी।