फिर एक्शन में ‘भाईजान’! सलमान की नई मूवी सिकंदर का टीजर रिलीज
मुंबई। बॉलीवुड में डबल तड़का लगाने सलमान खान की नई मूवी 'सिकंदर' आ रही है। फिल्म का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में एक्शन और रोमांस दोनों देखने को मिलेगा। फैंस लंबे समय से सलमान की नई फिल्म का इंतजार कर रहे थे।

इस फिल्म में एक्शन और रोमांस दोनों देखने को मिलेगा। सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना इस फिल्म में चार चांद लगाएंगी। साजिद नाडियाडवाला की फिल्म को ए.आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है। रश्मिका मंदाना इन दिनों सबकी चहेती एक्ट्रेस बनी हुई हैं।
जबरदस्त डायलॉग्स की बौछार
'सिकंदर' के टीजर में भाईजान का जो जलवा दिखा है, वो किसी धमाके से कम नहीं! जैसे ही स्क्रीन पर सलमान खान आते हैं,उनके दमदार डायलॉग्स सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। 'इंसाफ नहीं, साफ करने आया हूं! झ्र बस इस एक लाइन में सिकंदर के तेवर समझ आ जाते हैं. ये सिर्फ कानून की लड़ाई नहीं,बल्कि सिस्टम की सफाई का ऐलान है. और फिर आता है दूसरा धांसू डायलॉग— 'कायदे में रहो फायदे में रहो वरना श्मशान या कब्रिस्तान में रहो!’ एक के बाद एक झन्नाटेदार डायलॉग्स से सलमान खान ने फैंस को हिलाकर रख दिया है।
एक तरफ जहां एक्शन और इमोशंस का तूफान चलता है,वहीं रश्मिका की मौजूदगी इसमें एक अलग तड़का लगा रही हैं। ये टीजर धमाकेदार एक्शन,जबरदस्त ड्रामा और इमोशनल गहराई से भरी कहानीकी झलक है, जो सिकंदर को 2025 की सबसे मोस्टअवेटेड फिल्मों में शामिल कर रहा है।
बता दें कि टीजर में सलमान खान की धांसू एंट्री देखने को मिलती है। टीजर देखकर पता चल रहा है कि डायरेक्टर ए आर मुरुगदास ने फिल्म सिकंदर को साउथ स्टाइल में बनाया है। सलमान खान अपने सिकंदर के अवतार में जच रहे हैं। एक्शन और स्वैग भरे अवतार में सलमान खान को काफी बार देखा जा चुका है। फिर भी ये टीजर काफी रिफ्रेशिंग लगता है। देखना होगा कि सलमान खान फिल्म सिकंदर के साथ ईद 2025 के मौके पर क्या कमाल करते हैं।
मूवी के विलेन ‘बाहुबली’ के कटप्पा उर्फ एक्टर सत्यराज हैं, जिनकी झलक आपको टीजर में मिलती है। जाहिर है कि विलेन के रोल में सत्यराज, सलमान को कड़ी टक्कर देने वाले हैं। सलमान की हीरोइन रश्मिका मंदाना] टीजर में उन्हें छेड़ती नजर आ रही हैं। रोड से लेकर एयरप्लेन और फैक्ट्री तक में सलमान खान अलग-अलग लोगों की हड्डी-पसली एक कर रहे हैं। उनकी डायलॉग डिलीवरी और स्वैग अलग ही है।