Video News : जयपुर की सड़कों पर दौड़ी 'Ghost Car', जब जली तो लोग तमाशा देखने लगे, जब चली तो मची भगदड़
जयपुर। अगर सड़क पर किसी कार में आग लग जाए तो तमाशबीन इकट्ठे हो ही जाते हैं। अचानक वह जलती हुई कार तमाशबीनों की तरफ चल दे तो क्या होगा। ऐसा ही वाकया जयपुर में हुआ। जलती हुई कार अचानक तमाशा देख रहे बाइक सवारों की ओर चल दी तो बाइक सवार अपनी -अपनी बाइक लेकर भागे लेकिन एक बाइक उस जलती कार की चपेट में आ ही गई।
दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई किंतु तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
घटना एलिवेटेड रोड की है। मानसरोवर की पत्रकार कालोनी निवासी जितेंद्र जांगिड़ अपनी कार एमजी हेक्टर एलिवेटेड रोड से उतर रहा था। अचानक एसी से धुआं उठने लगा। जितेंद्र ने कार रोकी और बोनट खोलकर देखने लगा तो कार में भक से आग लग गई। यह देखकर जितेंद्र भी पीछे हट गया। जितेंद्र ने कार से उतरते वक्त हैंड ब्रेक लगा दिया था। आग कार में अंदर तक पहु्ंच गई तो वायरिंग जलकर राख हो गई । इस कारण आटो हैंड ब्रेक फेल हो गए और एलिवेटेड रोड की ढलान पर कार आगे बढ़ने लगी। वहां तमाशा देख रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। कार को अपनी ओर आता देख थोड़ी दूरी पर खड़े बाइक सवार अपनी अपनी बाइक मोड़ कर भागने लगे। फिर भी एक बाइक कार की चपेट में आ गई।
थोड़ी दूर चलकर कार डिवाइडर से टकरा कर रुक गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों आग पर काबू पाया।