वनडे में 45 पर सिमटी टीम, महिला वनडे इतिहास में आयरलैंड की सबसे बड़ी हार

बेलफास्ट। इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे मैच में आयरलैंड को 275 रनों से हरा दिया। इस जीत से इंग्लिश टीम को सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त मिल गई है। यह जीत महिला वनडे इतिहास में इंग्लैंड की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 320 रन बनाए। आयरलैंड की टीम 16.5 ओवर में सिर्फ 45 रन बनाकर ढेर हो गई। वनडे इतिहास में रनों के अंतर से यह सातवीं सबसे बड़ी जीत है।

Sep 10, 2024 - 13:53
 0
वनडे में 45 पर सिमटी टीम, महिला वनडे इतिहास में आयरलैंड की सबसे बड़ी हार

इंग्लैंड के लिए टैमी ब्यूमोंट ने 139 गेंदों पर 150 रन की पारी खेली, जिसमें 16 चौके और एक छक्का शामिल था। यह उनके वनडे करियर का दसवां शतक था। इस शतक के साथ ही ब्यूमोंट महिला वनडे में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने इस मामले में नेट साइवर-ब्रंट को पीछे छोड़ा। फ्रेया केम्प ने 47 गेंदों पर 65 रन की तेज पारी खेली और ब्यूमोंट के साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।

इंग्लैंड की कार्यवाहक कप्तान केट क्रॉस ने 8 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसमें पहला ओवर मेडन था। लॉरेन फाइलर ने 10 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि फ्रेया केम्प ने 7 रन देकर 2 और जॉर्जिया डेविस ने 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। आयरलैंड की ओर से सिर्फ उना रेमंड-होए (22) ही दहाई का आंकड़ा छू सकीं। इससे पहले, इंग्लैंड की महिला टीम ने 1993 में डेनमार्क के खिलाफ 239 रनों की जीत दर्ज की थी। सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को बेलफास्ट में खेला जाएगा।

  वनडे में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है। 1997 में न्यूजीलैंड की महिला टीम ने वनडे में पाकिस्तान को 408 रन से हराया था। पाकिस्तान को ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1997 में ही 374 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। टॉप-7 में 4 सबसे बड़ी जीत न्यूजीलैंड के ही नाम है। भारत को वनडे में सबसे बड़ी 249 रनों की जीत 2017 में आयरलैंड के खिलाफ ही मिली थी। 10 सबसे बड़ी हार में 5 न्यूजीलैंड तो दो पाकिस्तान के नाम हैं।