aurguru news: आखिरी 35 गेंदों में वेस्टइंडीज ने पलट दी बाजी, जीतते-जीतते हारी साउथ अफ्रीका

तारोबा। एक वक्त जीतती नजर आ रही साउथ अफ्रीकी टीम आखिरी पांच-छह ओवर्स में ऐसी फिसली कि मुकाबला ही गंवा बैठी। अंतिम 36 गेंदों में साउथ अफ्रीका को 50 रन की दरकार थी और उसके छह विकेट बचे थे। दोनों ही टीम का पलड़ा बराबर भारी नजर आ रहा था, लेकिन साउथ अफ्रीका एक के बाद एक धड़ाधड़ सात विकेट गंवाते हुए सिर्फ 20 रन के भीतर-भीतर ऑलआउट हो गई। इस तरह वेस्टइंडीज ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय लीड बना ली है।

Aug 26, 2024 - 12:10
 0
aurguru news: आखिरी 35 गेंदों में वेस्टइंडीज ने पलट दी बाजी, जीतते-जीतते हारी साउथ अफ्रीका

 25 अगस्त की देर रात खेले गए दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट खोकर 179 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 19.4 ओवर में 149 रन पर ही ऑलआउट हो गई। शेमार जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने तीन-तीन विकेट लिए। अब श्रृंखला का आखिरी मैच इसी मैदान पर 28 अगस्त को खेला जाएगा।
ब्रायन लारा स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 179/6 का अच्छा स्कोर बनाया, जिसमें शाई होप ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 (22) रन की पारी खेली। ओपनर एलिक अथानाजे (21 गेंदों पर 28) और शाई होप ने पहले विकेट के लिए 34 गेंदों पर 41 रन जोड़कर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी। होप ने 22 गेंदों में दो चौके और चार छक्के की मदद से 41 रन की तेज पारी खेली। नौवें ओवर में पैट्रिक क्रुगर का शिकार बन जाने के कारण होप सीरीज में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक बनाने से चूक गए। रोस्टन चेज (9 गेंद में सात रन) और खतरनाक निकोलस पूरन (19 में से 19) इस बार कुछ खास नहीं कर पाए। कप्तान रोवमैन पॉवेल (22 गेंद में 35 रन) और शेरफेन रदरफोर्ड (18 में से 29) की महत्वपूर्ण पारियों के साथ-साथ वेस्टइंडीज 179/6 तक पहुंची। प्रोटियाज की ओर से लिजाद विलियम्स 3/36 के आंकड़े के साथ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे।
दूसरी पारी में, लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत शानदार रही और रीजा हेंड्रिक्स (18 में से 44) ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर चौतरफा हमला किया। उन्होंने रयान रिकेल्टन (13 गेंदों पर 20) के साथ पहले विकेट के लिए 28 गेंदों पर 63 रन जोड़े। शेमार जोसेफ ने पांचवें ओवर में रिकेल्टन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। अगले ही ओवर में रोमारियो शेफर्ड ने घरेलू दर्शकों में आत्मविश्वास जगाने के लिए हेंड्रिक्स के स्टंप उखाड़ दिए। कप्तान एडेन मार्कराम (9 गेंद पर 19 रन) भी तेज गेंदबाज के जाल में फंस गए, जिससे 7.2 ओवर के बाद मेहमान टीम का स्कोर 86/3 हो गया।

SP_Singh AURGURU Editor