टी-20 इंटरनेशनल में मंगोलिया 10 रन पर ऑलआउट
बंगी। टी20 इंटरनेशनल मैच में अब तक का सबसे कम रन मंगोलियाई टीम ने बनाए। मंगोलियाई टीम सिंगापुर के खिलाफ सर्वाधिक कम 10 रन पर ही आलआउट हो गई।

आज टी20 वर्ल्ड कप के एशियाई क्वालिफायर मैच में सिंगापुर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। टीम ने मंगोलियाई टीम को 10 ओवर में 10 रन पर ऑलआउट कर दिया। सिंगापुर ने 11 रन का टारगेट महज पांच बॉल में एक विकेट पर हासिल कर लिया। यह मुकाबला महज 65 गेंद ही चला।
मंगोलियाई टीम इस साल तीसरी बार 20 रन से कम के स्कोर पर ऑलआउट हुई है। इससे पहले टीम 31 अगस्त को हांगकांग के खिलाफ 17 और मई में जापान के खिलाफ 12 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो चुकी है। 11 रन का टारगेट चेज करने उतरी सिंगापुर की टीम ने पारी की पहली बॉल पर विकेट गंवा दिया था। यहां कप्तान मनप्रीत सिंह शून्य पर आउट हुए। उनकी जगह उतरे रॉल शर्मा ने अपनी पहली गेंद पर छक्का जमाया। फिर विलियम सिंपसन ने पहले ओवर की 5वीं गेंद पर विजयी चौका लगाया। मंगोलिया को अब तक सभी चार मुकाबलों में हार मिली है।