आगरा के जतिन कुशवाह ने बोसिया खेल में जीते दो स्वर्ण पदक

 आगरा। ताजनगरी के अंतरराष्ट्रीय पैरालम्पिक खिलाड़ी जतिन कुमार कुशवाह ने बोसिया खेल में उत्तर प्रदेश के खाते में दो स्वर्ण पदक अर्जित कर एक बार फिर अपने शहर और प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

Jan 18, 2025 - 12:24
 0
आगरा के जतिन कुशवाह ने बोसिया खेल में जीते दो स्वर्ण पदक
गोल्ड मेडल जीतने के बाद आगरा लौटे जतिन कुशवाह का स्वागत करते लोग। दूसरे चित्र में बोसिया खेल प्रतियोगिता में जतिन।

 -विशाखापट्टनम में आयोजित नौवीं बोसिया नेशनल चैंपियनशिप में 125 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

-आगरा के जतिन कुमार कुशवाह ने उत्तर प्रदेश की ओर से जीते 12 में से 11 मैच

-आगरा लौटने पर सिकंदरा स्थित जतिन ओवरसीज पर किया गया भव्य स्वागत

गौरतलब है कि बोसिया स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा विशाखापट्टनम में 8 जनवरी से आठ दिवसीय नौवीं बोसिया नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था, जिसमें 21 राज्यों के 125 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए आगरा के जतिन कुशवाह ने 12 में से 11 मैच जीते।

साथ ही एकल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के साथ हरियाणा की पूजा गुप्ता के साथ खेलते हुए युगल प्रतिस्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता। इस दौरान जतिन ने सुधीर मलिक एवं सोनाली ओझा (उड़ीसा), सुमन प्रजापति (झारखंड) और उषा किरन (तेलंगाना) को सीधे मुकाबले में हराया।

शनिवार को आगरा लौटने पर सिकंदरा स्थित जतिन ओवरसीज पर परिजनों और खेल प्रेमियों द्वारा जतिन कुमार कुशवाह का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जतिन के पिता तीरथ कुशवाह, राजेश शर्मा, अंकित महाजन, मोहन कुशवाह, अशोक कुशवाह, लव महाजन, अमित वर्मा, खुशबू गर्ग, राम कुमार, अनिल सोलंकी और राजकुमार कुशवाह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

जतिन के पदकों का अब तक का गौरवशाली सफर

मार्च-2023 में दिल्ली में एकल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण और युगल में ब्रोंज मेडल। फरवरी-2024 में ग्वालियर में एकल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण और युगल में भी स्वर्ण पदक। नवंबर 2024 में बहरीन में आयोजित वर्ल्ड बोसिया चैलेंजर सीरीज में एकल में ब्रोंज और युगल में सिल्वर मेडल। अब जनवरी-2025 में विशाखापट्टनम में एकल में स्वर्ण और युगल प्रतिस्पर्धा में भी स्वर्ण पदक।

SP_Singh AURGURU Editor