केजरीवाल बोले- जनता का निर्णय सिर-माथे पर, जन सेवा करते रहेंगे

नई दिल्ली। दिल्ली के विधान सभा चुनाव में अपनी हार स्वीकार करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता का निर्णय सिर माथे पर। हम रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और सेवा भाव के साथ जनता की सेवा करते रहेंगे। 

Feb 8, 2025 - 18:19
 0
केजरीवाल बोले- जनता का निर्णय सिर-माथे पर, जन सेवा करते रहेंगे

चुनाव में हुए बड़े उलटफेर के बीच अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश में जीत के लिए भाजपा को बधाई दी और उम्मीद जताई कि भाजपा जनता से किए वायदों को पूरा करेगी। आप संयोजक ने कहा कि हमने दस सालों के अंदर दिल्ली में हर क्षेत्र में बहुत अच्छे कार्य किए। आगे भी हम जनता के सुख-दुख में साथ खड़े दिखेंगे।

आप संयोजक ने कहा कि हम राजनीति में सत्ता के लिए नहीं आए थे, हम तो सेवा करने के लिए आए थे। अब विपक्ष में रहकर भी जनता की सेवा जारी रखेंगे।

SP_Singh AURGURU Editor